मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवास को लेकर सीएम बघेल ने भाजपा पर कसा तंज केंद्र सरकार न तो जनगणना कर रही है न ही आर्थिक सर्वेक्षण सरकार वे किस आधार पर आवास देंगे…, हमने जो सर्वे करवाया है उसके आधार पर आवास की राशि भी जारी कर दिया है.. और अतिरिक्त 47 हजार लोगों को आवास भी दे रहे हैं… अब जो हमने सर्वे कर रहे हैं उसमें 10 लाख लोग हैं उनको भी हम देंगे कुल मिलाकर हम लोग 17.5 लाख लोगों को आवास देंगे जो प्रियंका जी ने घोषणा की ,,,रमन सिंह किस आधार पर देंगे ,,वे किस मुंह से बात करेंगे…