Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी कर दी है :कांग्रेस ने इस बार 22 विधायकों का टिकट काटा है

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। सभी 90 सीटों पर कांग्रेस ने नाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें 4 विधायकों का टिकट कट गया है। कसडोल, सरायपाली, महासमुंद, सिहावा सीट पर कांग्रेस ने विधायकों का टिकट काटकर नए प्रत्याशी उतारे हैं।

वहीं धमतरी सीट पर 2018 में कांग्रेस से गुरुमुख सिंह होरा चुनाव लड़े थे जो हार गए थे। उनका भी टिकट काटकर ओमकार साहू को दिया गया है। कांग्रेस ने इस बार 22 विधायकों का टिकट काटा है और उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है।

                                         कांग्रेस-बीजेपी में आमने-सामने की तस्वीर

सीट बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
रायपुर उत्तर पुरंदर मिश्रा कुलदीप जुनेजा
सिहावा श्रवण मरकाम अंबिका मरकाम
बैकुंठपुर भैयालाल राजवाड़े अंबिका सिंहदेव
महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा रश्मि चंद्राकर
धमतरी रंजना दीपेंद्र साहू ओमकार साहू

 

90 सीटों पर कांग्रेस का जातिगत समीकरण

  1. सामान्य वर्ग- 16 प्रत्याशी
  2. SC- 10 प्रत्याशी
  3. ST- 33 प्रत्याशी
  4. OBC- 28 प्रत्याशी
  5. अल्पसंख्यक- 3 प्रत्याशी

कसडोल

विधायक शकुंतला साहू का टिकट काटकर संदीप साहू को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

  • टिकट कटने की वजह : शकुंतला सीएम की करीबी हैं, लेकिन विवादों में भी रहीं। बर्थडे प्रोग्राम में अफसर से नोट शीट चलवाया, कभी रेत-खदान माफिया के साथ खड़ी दिखाई दीं, कुछ दुर्व्यवहार..इस तरह के विवाद उनके साथ जुड़े रहे। बताया गया कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अभी इसे रोका गया है।

सरायपाली

विधायक किस्मत नंद लाल की जगह इस बार चतुरी नंद को उम्मीदवार बनाया गया है।

  • टिकट कटने की वजह : इनको लेकर चर्चा थी कि वे बेहद कमजोर प्रत्याशी साबित हो सकते हैं। यहां लगातार दूसरे विकल्प पर बात होती रही थी।

महासमुंद

विधायक विनोद सेवालाल चंद्राकर का टिकट काटकर रश्मि चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया गया है।

  • टिकट कटने की वजह : सर्वे में उसकी स्थिति खराब थी। जिस समय भेंट मुलाकात का कार्यक्रम चल रहा था, तब विनोद सेवा लाल चंद्राकर के विरोध में कुछ बातें सामने आई थीं। वहीं से नकारात्मकता जुड़ती चली गई। कुछ एक विवाद भी रहे।

सिहावा

लक्ष्मी ध्रुव की जगह अंबिका मरकाम को बनाया प्रत्याशी

  • टिकट कटने की वजह : लक्ष्मी ध्रुव के खिलाफ लंबे समय से कार्यकर्ता लामबंद हैं और लक्ष्मी ध्रुव की टिकट काटकर किसी और को देने की मांग कर चुके हैं। पार्टी की सर्वे में भी लक्ष्मी ध्रुव को लेकर फीडबैक सही नहीं है।

दावेदार और 4 विधायक टिकट न मिलने से मायूस

कांग्रेस की अंतिम सात सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने के टिकट की आस लगाए बैठे दावेदार और टिकट कटने से 4 मौजूदा विधायक मायूस हो गए हैं। हालांकि वो पार्टी के घोषित प्रत्याशी के पक्ष में काम करने की बात कह रहे हैं।

Leave a Comment

You May Like This