कांग्रेस में विधायकों के टिकट कटने के बाद बगावत बढ़ती जा रही है। अब बलरामपुर जिले के सामरी से कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज को लेकर बड़ी खबर है। विधायक चिंतामणि कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। चिंतामणि महाराज अभी श्रीकोट में मौजूद हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल हेलिकॉप्टर से कुसमी पहुंच और वहां से श्रीकोट आश्रम पहुंच चुके हैं। उनके अलावा पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित अन्य नेता भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि चिंतामणि महाराज भी टिकट कटने से नाराज हैं। कांग्रेस ने सामरी से विजय पैकरा को प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस में थी चिंतामणि से नाराजगी
बताया जा रहा है कि सामरी विधानसभा के चारों ब्लाक अध्यक्ष और कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी चिंतामणि से खासे नाराज थे। पूरा संगठन यहां टीएस सिंहदेव का कट्टर समर्थक है। संगठन और सिंहदेव की नाराजगी ही चिंतामणि के टिकट कटने का कारण बनीं।
रायपुर जाएंगे चिंतामणि महाराज
चिंतामणि महाराज को लेने के लिए हेलीकाप्टर से पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कुसमी पहुंचे हैं। वहां से वे विष्णुदेव साय सहित अन्य नेताओं के साथ श्रीकोट जाएंगे, जहां चिंतामणी महाराज का आश्रम है। वहां से वे चिंतामणि महाराज को लेकर रायपुर रवाना होंगे। चिंतामणि महाराज आज की भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।