CM भूपेश बघेल ने ऑनलाइन सट्टा ऐप की कार्रवाई को लेकर शनिवार को फिर सवाल उठाए। इस बार उन्होंने पूछा कि, केंद्र इसे बैन क्यों नहीं कर रहा है, क्या आपने चुनावी फंड तो नहीं ले लिया? अब तक आखिर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है?
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में ऑनलाइन सट्टा एप का भी मुद्दा जोरों से चल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बयान देकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कह दिया कि एप के मालिकों से चुनावी फंडिंग कराई जा रही है, शायद इसलिए केंद्र सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही।
‘एप बैन करने का काम राज्य का नहीं’
सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि एप बंद करने का काम राज्य सरकार नहीं कर सकती है, यह केंद्र सरकार कर सकती है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा- एप अब तक हिंदुस्तान में क्यों चल रहा है? एप संचालकों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है? बघेल ने कहा कि एप के आरोपी बीजेपी लोगों के साथ मिलकर पार्टियां करते हैं, तो ऐसे में मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है।
हाल ही में भाजपा के नेताओं ने ये तक कहा था कि दुबई से एप संचालक छत्तीसगढ़ में पैसा भेज रहे हैं। आतंकी फंडिंग कर रहे हैं। इस पर भी CM बघेल ने कहा कि- इससे ज्यादा मूर्खतापूर्ण और हास्यास्पद बात क्या हो सकती है। मैं तो ये पूछ रहा हूं कि केंद्र एप को बैन क्यों नहीं कर देता क्यों एक्शन नहीं लिए गए जबकि हमने कार्रवाई की हैं 400 से अधिक लोगों को पकड़ा गया।