Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कांकेर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, ​2 माओवादी ढेर : DRG के जवानों को आता देख की फायरिंग, दोनों के शव और बंदूक बरामद; सर्चिंग जारी

कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल से दो शव, एक इंसास राइफल और एक भरमार बंदूक बरामद किया गया। एसपी दिव्यांग पटेल ने मुठभेड़ की पुष्टि की।

दरअसल कोयलीबेड़ा के चिलपरस और गोमे के पास नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना जवानों को मिली थी। जिसके बाद डीआरजी के जवानों की टुकड़ी मौके पर रवाना की गई। शनिवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों को आता देख फायरिंग शुरू कर दी।

जंगल की आड़ लेकर भागे नक्सली

जवानों ने भी तत्काल मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। मुठभेड़ के बाद जवानों की टीम घटनास्थल पर सर्चिंग कर रही है।

Leave a Comment

You May Like This