केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सोमवार को 17 दिन में दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने उनका स्वागत किया। यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वे राजनांदगांव रवाना हुए। थोड़ी देर बात राजनांदगांव में वे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नामांकन रैली में शामिल होंगे ।
रमन सिंह सहित जिले के भाजपा प्रत्याशी भी यहां नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद शाह स्टेट हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वे महती जनसभा में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे विशाल रैली निकाली जाएगी।
कार्यक्रम के मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे, क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडे, दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव समेत कई बड़े नेताओं मौजूद हैं।
4 उम्मीदवार दाखिल करेंगे नामांकन
बताया जा रहा है कि बीजेपी के 4 उम्मीदवार सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इसे भव्य बनाने के लिए हजारों की भीड़ जुटाने की तैयारी की गई है। राजनांदगांव से रमन सिंह, डोंगरगढ़ विधानसभा से विनोद खांडेकर, डोंगरगांव विधानसभा से भरत वर्मा और खुज्जी विधानसभा से गीता घासी साहू नामांकन भरेंगे।