कांग्रेस पार्टी की पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी हो सकती है। गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि आज सीईसी की बैठक होनी है। इस बैठक में पहले और दूसरे चरण के नामों पर चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पहली सूची 15 अक्टूबर को आ जाएगी, क्योंकि पितृपक्ष तक तो सूची जारी नहीं की जाएगी, इतना तय है। बता दें कि दिल्ली में आज सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक रखी गई है। इस बैठक में प्रदेश स्तर से तय किए गए नामों पर अंतिम मुहर लगेगी, जिसके बाद सूची जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हैं।
दिल्ली में आज गुरुवार शाम 4 बजे सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक रखी गई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद सभी 90 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए गए हैं। इन्हीं नामों पर अंतिम मुहर लगेगी।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बैठक में शामिल होंगे। वे कमेटी के सामने प्रदेश स्तर पर तय किए गए नामों की सूची रखेंगे। इस बैठक के बाद 14 या 15 अक्टूबर को कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर सकती है।