Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आज भारतीय वायुसेना ने भोपाल में मनाया स्थापना दिवस : गरजे लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर

भारतीय वायुसेना 30 सितंबर को अपना शौर्य और करतब भोपाल में दिखाया । दरअसल यह मौका वायुसेना के 91वां स्थापना दिवस का है। इस अवसर पर राजधानी भोपाल के बड़े तालाब भोजताल के ऊपर मल्टी-एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट एयर शो में वायुसेना का शौर्य और पराक्रम दिखाई दिया । एयर शो में तेजस, मिराज जैसे 30 से ज्यादा लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर करतब दिखाएं।

एयरफोर्स के अधिकारी एयर मार्शल एके भारती और एयर वाइस मार्शल वीएस चौधरी ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य वरिष्ठ सैन्य एवं गणमान्य व्यक्ति समारोह में शामिल होंगे। आमजन भी इस फ्लाईपास्ट को देख सकते हैं।

भोपाल के निवासियों ने सुरम्य भोजताल झील के ऊपर भारतीय वायु सेना का मेगा एयर डिस्प्ले देखा। प्रदर्शन में निकट और दूर के विभिन्न हवाई अड्डों से आए लगभग 50 विमानों ने भाग लिया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नागरिक और सैन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और शानदार एयर शो देखा

सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम (IAF’s Suryakiran Aerobatics Team over the skies of Bhopal.)

प्रभावशाली हवाई प्रदर्शन आकाशगंगा टीम के साथ शुरू हुआ, जिसमें एमआई-17 हेलीकॉप्टर से 10 वायु योद्धाओं ने स्काइडाइविंग की। एसयू-30 एमकेआई, मिराज-2000, जगुआर, किरण एमके II, तेजस, सी-130 हरक्यूलिस, आईएल-78, एन-32, सीएच-47 चिनूक, एमआई-17 और चेतक द्वारा उड़ान भरने वाले फॉर्मेशन ने भारतीय वायुसेना की व्यावसायिकता का प्रदर्शन किया। . एक अन्य मुख्य आकर्षण हवाई ईंधन भरने का प्रदर्शन था, जहां एक Su-30 MKI ने एक LCA को ईंधन प्रदान किया और एक IL -78 ने एक मिराज 2000 लड़ाकू विमान को ईंधन प्रदान किया। इसके बाद स्वदेशी लाइट कॉम्बैट द्वारा कई प्रकार के एरोबेटिक्स का प्रदर्शन किया गया विमान (LCA) तेजस और Su-30 MKI। सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम और सारंग हेलीकाप्टर प्रदर्शन टीम ने अपने सटीक समय के साथ अपनी छाप छोड़ी |

इस सफल प्रदर्शन की परिणति के साथ, अब ध्यान प्रयागराज पर केंद्रित हो गया है, जहां 08 अक्टूबर 2023 को सुबह वायु सेना दिवस के लिए औपचारिक परेड आयोजित की जाएगी, जिसके बाद उसी दिन दोपहर में संगम पर हवाई प्रदर्शन किया जाएगा। .

एयर शाे के लिए भोपाल का चयन किये जाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि भोपाल में हमने सर्वे में पाया कि स्टैंडर्ड हाइट्स पर पक्षी कम हैं। इसलिए हमने शो के लिए भोपाल को चुना। इसके लिए हमने एक स्टडी की थी। एयर मार्शल एके भारती ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए मप्र शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें इस पूरे आयोजन के सफल संचालन के लिए शासन और प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला है। इस फ्लायपास्ट के लिए 30 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर अब तक भोपाल पहुचे थे। खास बात ये भी है कि महिला पायलट भी फ्लाईपास्ट में शामिल होंगी।

Leave a Comment

You May Like This