बिहार/अररिया l दैनिक जागरण के पत्रकार के अररिया निवासी विमल कुमार यादव की आज तड़के सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए बिहार पुलिस महानिदेशक से हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से परिजनों के लिए 25 लाख रुपए मुआवजा देने की भी मांग की है।