बिहार: बिहार के अररिया में एक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विमल को उनके आवास में गोली मारी गई है. घटना आज 18 अगस्त सुबह की है. वारदात को चार अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक अररिया जिले के रानीगंज स्थित विमल कुमार यादव के आवास पर तड़के चार अपराधी घुसे, जिसके बाद उन्होंने विमल को जगाकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पत्रकार विमल को सीने में गोली मारी गई है। जैसे ही इस घटना की जानकारी बाहर लोगों को हुई तो बवाल मच गया. पहले रानीगंज में लोगों ने हंगामा किया फिर अररिया पोस्टमार्टम स्थल पर भी हंगामा हुआ. अभी मौके पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी है. एसपी से लेकर स्थानीय सांसद भी पहुंच चुके हैं।
वही भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए बिहार पुलिस महानिदेशक से हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से परिजनों के लिए 25 लाख रुपए मुआवजा देने की भी मांग की है।