बलौदाबाजार. पिकनिक मनाने गए युवकों ने वनरक्षक पर प्राणघातक हमला किया है. हमलावरों ने इस कदर वार किया कि, वनरक्षक लहुलुहान हो गया. जिसे इलाज के लिए कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है.
बता दें कि, तुरतुरिया में पिकनिक मनाने आए कुछ युवकों ने वन रक्षक पर बियर की बॉटल से हमला किया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हुआ है. घायल वनरक्षक का इलाज जारी है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है.