Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भरोसे का सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची कुमारी शैलजा कहा- चुनाव में दिखेंगे कई नए चेहरे, 13 अगस्त को पहुंचेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे

जांजगीर चांपा । चंद महीनों बाद प्रदेश में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां युद्धस्तर पर तैयारियां कर रही हैं । इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 13 अगस्त को जांजगीर आ रहे हैं , जहां वे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और आम सभा को भी संबोधित करेंगे । खड़गे के इस दौरे को “भरोसे का सम्मेलन” करार दिया गया है।  दरअसल, खड़गे का यह दौरा प्रदेश में चुनावी संग्राम का शंखनाद माना जा रहा है । आपको बता दें कि 17 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ आ रहे हैं जहां वे कोंडातराई में आमसभा को संबोधित करेंगे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़गे के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ संगठन और सत्ता के अन्य दिग्गजों की भी उपस्थिति होगी । कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुमारी शैलजा , पी सी सी अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और  प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और अन्य नेता तथा कार्यकर्ता जांजगीर पुलिस ग्राउंड पर पहुंचे । इस मौके पर कुमारी शैलजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में बहुत अच्छा काम किया जा रहा है । वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार को जन विरोधी करार दिया । पी सी सी अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम को स्मरणीय बनाने के लिए निर्देश और सुझाव दिए । उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए उन्हें आगामी चुनाव जीतने के लिए कमर कस लेने के लिए मोटिवेट किया ।

Leave a Comment

You May Like This