रायपुर। राजधानी स्थित सीएम निवास में व्याख्याता नियुक्ति पत्र और सह आईटीआई ट्रेड प्रमाण पत्र वितरण किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे है. शिक्षक भर्ती-2023 व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र दिये। दरअसल विशेष भर्ती अभियान चलाकर शिक्षकों की भर्ती की गयी है. वही हायर सेकेंडरी सह आईटीआई ट्रेड प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए. बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर हायर सेकंडरी के साथ आईटीआई कोर्स शुरू किया गया है.