छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले भारत सरकार ने बड़ा फैसला किया है. छत्तीसगढ़ से चावल जमा करने की क्षमता को बढ़ाया गया है. अब 86.5 लाख टन चावल की खरीदारी होगी .
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ा निर्णय लिया है. केंद्रीय पूल में छत्तीसगढ़ से चावल लेने की क्षमता को बढ़ाया गया है. अब 86.5 लाख टन चावल केंद्र सरकार खरीदेगी. इससे छत्तीसगढ़ के किसान के 1 लाख 30 हजार टन धान की खरीदी होने पर भी भारत सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों से एक दाने चावल का उठाव कर सकती है. इस पर बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
बीजेपी के जिला कार्यालय एकात्म परिसर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस किया है. इस दौरान उन्होंने धान खरीदी के मामले में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को बीजेपी की तरफ से बहुत बधाई. आने वाली दिवाली छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशहाल होगा.क्योंकि अब छत्तीसगढ़ से 86.5 लाख टन चावल खरीदी का केंद्र सरकार ने निर्णय लिया गया है. यानी छत्तीसगढ़ के 130 लाख टन धान की खरीदी की जाएगी. इसके अलावा पिछले 5 साल में 75 हजार करोड़ रुपए केंद्र से किसानों को मिलने का दावा किया है.
बीजेपी का सीएम भूपेश बघेल को चैलेंज
बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि छत्तीसगढ़ में हम धान खरीदी करते हैं, लेकिन राज्य सरकार ने केवल 24 हजार करोड़ रुपए की खर्च किया है. किसानों को धान बिक्री के लिए पीएम मोदी की सरकार 80 प्रतिशत पैसा देती है. अब चावल उठाव की क्षमता बढ़ गई तो बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल को चुनौती दी है. सीएम भूपेश बघेल में दम है तो 3 हजार रुपए के एमएसपी में धान खरीदी करें.