Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन थोड़ी देर में लेंगे हाईलेवल मीटिंग

रायपुर। मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन आज एक हाई लेवल मीटिंग लेने जा रहे हैं। यह बैठक दोपहर 3:30 बजे होगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से होने वाली इस बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा भी शामिल होंगे। बैठक में राज्‍य के पांचों संभागों के कमिश्‍नर, आईजी, कलेक्‍टर और एसपी को भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से ही शामिल होने का निर्देश दिया गया है।

इस बैठक का पहला और सबसे अहम एजेंडा मवेशियों की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटना है। अफसरों के अनुसार मवेशियों की वजह से होने वाले सड़क हादसों को लेकर दायर जनहित याचिका (पीआईएल) पर 13 जुलाई को हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है। इसमें कोर्ट ने ऐसे हादसों को रोकने के लिए सरकार को सख्‍त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि मवेशियों की वजह से होने वाले हादसों को लेकर हाईकोर्ट में 2019 में दो पीआईएल दाखिल किए गए थे।

Leave a Comment

You May Like This