Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा

India vs West Indies, 1st Test Live Streaming Details: भारतीय टीम 12 जुलाई से अपने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी. सीरीज का पहला टेस्ट डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा. इसी के साथ दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे संस्करण की शुरुआत करेंगी. भारतीय टीम लगभग 1 महीने के बाद मैदान पर खेलने उतर रही हैं. इससे पहले टीम को WTC फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

इस दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारत ने अपनी टेस्ट टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. लगातार 2 WTC फाइनल में हार के बाद अब चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है. इस सीरीज के लिए टीम में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया गया है. वहीं अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की टीम से छुट्टी कर दी गई है.

वेस्टइंडीज टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में प्रदर्शन देखा जाए तो वह काफी खराब देखने को मिला था. टीम ने 8वें स्थान पर खत्म किया था. विंडीज टीम ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी, जिसमें उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. अब विंडीज टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रेथवेट टीम से इस टेस्ट सीरीज में बेहतर शुरुआत की उम्मीद कर रहे होंगे.

हेड टू हेड रिकॉर्ड में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी

रत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट फॉर्मेट में अब तक 98 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 22 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 30 मुकाबलों को वेस्टइंडीज की टीम ने अपने नाम किया है. इसके अलावा 46 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. साल 2002 से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज में हार का सामना नहीं किया है और अब तक लगातार 8 सीरीज को अपने नाम किया है.

कब और कहां देख सकते भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला

सीरीज के पहले टेस्ट मैच की शुरुआत 12 जुलाई को डोमिनिका के विंडसर पार्क में होगी. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर होगी. टीवी पर मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. जबकि इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप और जियो सिनेमा पर की जाएगी

Leave a Comment

You May Like This