GST Council Meeting: मंगलवार 11 जुलाई 2023 को जीएसटी काउंसिल (GST Council) की अहम बैठक होने वाली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की ये 50वीं बैठक होगी जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की उम्मीद है. इस बैठक में कैंसर की दवा को सस्ता करने के लेकर सिनेमा हॉल में खाने-पीने को सस्ते करने को लेकर फैसले लिया जा सकता है, उम्मीद की जा रही है कि काउंसिल सिनेमाघरों में सर्व किए जाने वाले फूड आइटम्स और ड्रिंक्स पर मौजूदा समय में लगने वाले GST को 18% से घटाकर 5% कर सकती है।
कैंसर की दवा को GST फ्री करने की मांग
कैंसर की दवा डिनुटूक्सिमैब (Dinutuximab) पर भी टैक्स छूट दिए जाने का ऐलान हो सकता है। फिटमेंट कमेटी का कहना, ‘जिस दवा की कीमत 26 लाख हो और जिसके लिए क्राउड फंडिंग से पैसा जुटाते हों उसे GST के दायरे से बाहर किया जाना चाहिए। ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स इस पर सहमति जता चुके हैं। हालांकि गोवा ने इस पर 18% टैक्स रखने का सुझाव दिया है। इस दवाई पर अभी 12% GST लगता है।
इन पर भी टैक्स कम करने का प्रपोजल
- फिटमेंट कमेटी में केंद्र और अलग-अलग राज्यों के टैक्स ऑफिसर शामिल हैं। इस कमेटी ने GST काउंसिल को कई सिफारिशें दी हैं।
- खास मेडिकल जरूरतों और इलाज के लिए इम्पोर्ट होने वाले प्रोडक्ट और दवाओं को भी GST के दायरे से बाहर किया जा सकता है।
- सैटेलाइट लॉन्चिंग सर्विस देने वाली प्राइवेट कंपनियों को GST के दायरे से बाहर किया जा सकता है और सेस 22% करने की मांग है।
- मीटिंग में ये भी साफ किया जाएगा कि किसान जब कोऑपरेटिव सोसाइटी को कॉटन बेचते हैं, तो उस पर GST लगेगी या नहीं।
- काउंसिल ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कसीनो पर भी 28% GST लगाने का फैसला सुना सकती है।
- इसके साथ ही मल्टी यूटिलिटी व्हीकल, पापड़, फ्लेक्स फ्यूल, पान मसाला और तंबाकू पर GST को लेकर भी क्लैरिटी दी जाएगी।
जून में हुआ था 1.61 लाख करोड़ का GST कलेक्शन
सरकार ने जून 2023 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से 1.61 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। सालाना आधार पर इसमें लगभग 12% बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल जून 2022 में 1.44 लाख करोड़ रुपए का GST कलेक्शन हुआ था। वहीं, एक महीने पहले मई 2023 में ये 1.57 लाख करोड़ रुपए रहा था।
वित्त मत्रांलय के अनुसार, इस GST कलेक्शन में CGST के रूप में 31,013 करोड़ रुपए, SGST से 38,292 करोड़ रुपए और IGST के रूप में 80,292 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है। IGST की राशि में 39,035 करोड़ रुपए वस्तुओं के आयात पर लगने वाले टैक्स के रूप में वसूला गया है।