Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मारुति की सबसे महंगी कार ‘इनविक्टो’ लॉन्च:हाइब्रिड इंजन के साथ 23 KMPL माइलेज का दावा, कीमत ₹24.79 लाख

मारुति सुजुकी ने आज (5 जुलाई) अपनी पहली प्रीमियम MPV ‘इनविक्टो’ (Invicto) भारत में लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की सबसे महंगी कार है। कार की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपए है जो टॉप वैरिएंट में 28.42 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा इनविक्टो को हर महीने 61,860 रुपए के सब्सक्रिप्शन पर भी लिया जा सकता है।

कंपनी ने कार की बुकिंग 19 जून से शुरू कर चुकी है। बायर्स MPV सेगमेंट की कार को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से या नेक्सा डीलरशिप पर 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से रहेगा।

कार को महिंद्रा XUV700, किया केरेंस और किया कार्निवल से भी कार को कॉम्पिटिशन मिलेगा। प्रीमियम MPV टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाई जाएगी। इनविक्टो को भारत में नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा।

इनविक्टो के वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट सीट (ऑप्शन) प्राइस (दिल्ली, एक्स शो-रूम)
जेटा+ 7 सीटर 24.79 लाख रुपए
जेटा+ 8 सीटर 24.84 लाख रुपए
अल्फा+ 7 सीटर 28.42 लाख रुपए

भारतीय बाजार में 6 ईवी उतारेगी मारुति सुजुकी
आने वाले समय में कंपनी का फोकस ग्रीन एनर्जी पर रहेगा। इसके तहत अब वह अपनी कारों को गाय के गोबर से बने बायो गैस पर चलाने की तैयार कर रही है। साथ ही भारतीय कार मार्केट में अपनी 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारेगी।

Leave a Comment

You May Like This