छत्तीसगढ़ में भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे पर उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने भाजपा पर निशाना साधा कहा – कांग्रेस में बूथों की स्थिति संतोषजनक है, कई बूथों में तैयारी भी जारी है,
भाजपा नेता सरकारी मंचो का दुरुपयोग करके चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.. जो अनैतिक है, अनुचित है, भाजपा नेताओं के दौरें को लेकर कहा – साढ़े 4 साल जो लोग नहीं दिखे भाजपा के लोग अब जनता के बीच आ रहे ,अपना विश्वास लोगों में जताना चाहेंगे, लेकिन इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा |