एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली है। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को ट्वीटर पर धमकी दी गई है, वहीं संजय राउत व उनके भाई सुनील राउत को कॉल कर गोली मारने की धमकी दी गई है। कॉलर ने कॉल पर संजय राउत को गोली मारने की धमकी दी है। कॉलर ने दोनों भाइयों को महीने भर में गोली मारने की धमकी दी। ये कॉल संजय राउत के भाई सुनील राउत को कॉल कर धमकी दी है।
गोली मारने की दी धमकी
सुनील राउत ने इंडिया टीवी से बातचीत में बताया कि कॉलर ने पहले उनके भाई संजय राउत को कॉल लगाया, लेकिन वो कल छत्रपति संभाजीनगर की एक सभा में थे। इसलिए कॉल नहीं ले सकते, तब कल शाम 4 बजे उन्हें कॉल कर गोली मारने की धमकी दी। धमकी भरा कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि अपने भाई को बोल 9 बजे का भोंगा बंद करे। इसके बाद सुनील राउत ने लोकल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस
सांसद सुप्रिया सुले ने प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात।
वहीं, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को ट्विटर के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद एनसीपी का प्रतिनिधिमंडल मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचा, इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सांसद सुप्रिया सुले कर रही हैं। प्रतिनिधिमंडल ने जान से मारने की धमकी देने वाले ट्विटर हैंडल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।