Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रूस ने किया बर्बाद! यूक्रेन में टूटे बांध से कई शहरों में सैलाब, पानी में तैर रहे शव

रूस ने किया बर्बाद! यूक्रेन में टूटे बांध से कई शहरों में सैलाब, पानी में तैर रहे शव - India TV Hindi
Image Source : PTI
रूस ने किया बर्बाद! यूक्रेन में टूटे बांध से कई शहरों में सैलाब, पानी में तैर रहे शव

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग भीषण हो गई है। रूस के लगातार हमलों और यूक्रेन के पलटवार हमलों के बीच रूस ने खेरसॉन प्रांत के भीमकाय कखोवका बांध पर बड़ा हमला किया है। रूस के इस ब्लास्ट से बांध टूट गया, जिससे अरबों गैलन पानी बह गया है। इस कारण यूक्रेन के कई छोटे शहर और निचले इलाकों में सैलाब आ गया है। पानी घरों में भरने लगा है। बड़ी संख्या में प्रभावित लोग पलायन करने पर मजबूर हैं। इंसान ही नहीं बड़ी संख्या में जानवर भी प्रभावित हैं। 

एंतोन्विका शहर पूरी तरह से जलमग्न

कखोवका को विस्फोट से उड़ा दिया गया था। यूक्रेन ने इस हरकत के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन रूस ने दो टूक कह दिया कि इस घटना से उसका कोई लेना-देना नहीं है। उधर, बांध टूटने से लगभग 30 गांव और शहर बाढ़ की चपेट में हैं, हजारों घर जलमग्न हो गए हैं।कखोवका बांध से करीब 1.7 किमी दूर काजकोवा डिब्रूवा चिड़ियाघर पूरी तरह से पानी में डूब गया है। कई वन्यजीव मारे जा चुके हैं। एंतोन्विका शहर पूरी तरह से पानी में डूब गया।

कई शव पानी में तैर रहे, जेलेंस्की का दावा

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा है कि नीपर नदी पर बने कखोवका बांध के टूटने के बाद जो इलाके बाढ़ से जूझ रहे हैं, वहां लोगों के शव पानी में तैर रहे हैं। सैटेलाइट तस्वीरें इस खौफनाक मंजर की गवाह बनी हुई हैं। बाढ़ से कई लोगों की मौतें को चुकी हैं। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 से जंग जारी है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment

You May Like This