Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अधिवक्ता हत्याकांड:ब्यूटी पार्लर संचालिका का पति गिरफ्तार, शूटरों से कराई थी अंजली की हत्या

Advocate murder case: beauty parlor operator husband arrested, in search of shooters

अधिवक्ता हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

डॉ. अंजली गर्ग की हत्या माधवपुरम में रहने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिका श्वेता के पति नीरज शर्मा ने शूटरों से कराई थी। उसके साथ अंजली के दूसरे दुश्मन भी मिले हुए थे। नीरज शर्मा के खिलाफ अंजली ने पांच मुकदमे दर्ज करा रखे थे। अंजली की हत्या के बाद दोनाें शूटर माधवपुरम के प्रताप विहार में नीरज शर्मा के ही फ्लैट पर रुके। यहां से नीरज शर्मा भी दोनों के साथ फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

पुलिस का मानना है कि इस पूरी प्लानिंग का मास्टर माइंड सुरेश भाटी है। वो भी फरार है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल शूटरों को ट्रैस कर लिया है। दोनों लिसाड़ी गेट क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। शूटरों के दोस्त के पिता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।

Source link

Leave a Comment

You May Like This