बीजापुर। बीजापुर से दूर कुटरू मार्ग पर नक्सलियों ने विस्फोट कर सुरक्षाबलों की एक वाहन को उड़ा दिया है। इस घटना में 9 जवान शहीद हो गए। इनमें से एक ड्रायवर भी है। कुछ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया जा रहा है।
बस्तर आईजी ने विस्फोट की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बीजापुर से दूर कुटरू थाना क्षेत्र के ग्राम अंबेली के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों के जवानों को उड़ा दिया। आईजी ने 8 जवान और एक ड्रायवर के शहीद होने की पुष्टि की है।