भिलाई। भिलाई शहर में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। डेंगू के 9 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। डेंगू के इस मामले में शहरी क्षेत्र से सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान हुई है। जिले में अब तक डेंगू के 220 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है। बता दें कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। हाल ही में डेंगू के 9 नए मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ते देख स्वास्थ विभाग और BSP के द्वारा हैल्थ कैंप और सर्वे जारी किया गया है।
5 thoughts on “डेंगू के 9 नए मरीज मिले, शहरी क्षेत्र में बढ़ रहा खतरा”
hQSKPUtc
gUryhnbiTB
gSafdpsOLqMm
MPgcAbdTZtSYhQVC
XbfkGhMtxny