Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में 7 लोग गिरफ्तार, कब्जे से शराब जब्त

सारंगढ़। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रशासन भी फुल फार्म में नजर आ रही है। दरसल सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वाले लोगों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी गई है और जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में लगभग सात आरोपियों से 200 लीटर शराब जप्ती करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद नजर आ रही है। जिले के विभिन्न जगहों से अवैध शराब की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने पिछले दो दिनों में जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों से सात आरोपियों को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से लगभग 200 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है। वहीं सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भी भेज दिया गया है।

मामले में डीएसपी मनीष कवर ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, साथ उन्होंने कहा कि सभी थानों में और पुलिस कार्यलय में क्षेत्र में हो रही अवैध शराब की बिक्री को लेकर सूचना दिया जा सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

You May Like This