दुर्ग जिले के भिलाई स्थित स्मृति नगर में पुलिस ने छापा मारकर 18.5 किलो सोना जब्त की है। जब्त गोल्ड की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। सोना दिल्ली में हुई करोड़ों के गोल्ड चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। बिलासपुर और दुर्ग पुलिस की सयुंक्त टीम ने ये कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार आरोपी कवर्धा निवासी लोकेश श्रीवास है। जिसने चोरी के बाद स्मृति नगर में किसी शुक्ला के घर पर सोना छिपाकर रखा था। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।