Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हुक्का बार से 10 युवा गिरफ्ताए, संचालक भी गिरफ्त में…

बिलासपुर। प्रतिबंध के बाद भी बिलासपुर में हुक्का बार बेधड़क चल रहा है। शहर में ऐसे कई बार हैं, जहां युवकों के साथ ही युवतियां भी धुएं का कश लगाती नजर आती हैं। रविवार देर रात एक हुक्का बार में छापेमारी कर पुलिस ने संचालक समेत 10 युवाओं को पकड़ा है। मौके से बड़ी मात्रा में हुक्के के पॉट, पाइल, फ्लेवर्ड तंबाखू बरामद किया गया है। यहां प्रति घंटे 400 रुपए की वसूली की जाती है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

पिछले कुछ दिनों से शहर व आसपास के होटलों में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जानकारी देने के बाद भी पुलिस हुक्का बार में कार्रवाई नहीं कर रही थी। जिसके बाद एसपी रजनेश सिंह को इसकी सूचना दी गई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और रविवार देर रात एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से महाराणा प्रताप चौक स्थित वसुंधरा नगर निवासी अजय कुमार के मकान में घेराबंदी कर छापेमारी की।

पुलिस की टीम ने जब अंदर दबिश दी, तब युवक अलग-अलग टेबल में बैठकर हुक्का पॉट लेकर धुएं का कश लगा रहे थे। जांच के दौरान पुलिस ने संचालक समेत युवकों को दबोच लिया। इसके साथ ही तलाशी लेकर 10 हुक्का पाट, हुक्का पाइप, चीलम सहित अलग-अलग फ्लेवर्ड के 21 डिब्बा हुक्का का तम्बाखू, जफरान पान फ्लेवर का तम्बाखू, 20-20 किलोग्राम का 8 पेटी चारकोल, एक बोरी टीशू पेपर, एक बोरी फिल्टर, एक हीटर व कोयला बरामद किया गया।

Leave a Comment

You May Like This