महासमुंद। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में शराब की अवैध बिक्री के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है. कार्रवाई में पटेवा से 3, बाग़बाहरा से 2, बसना से 1, कोमखान से 1,महासमुंद से 1, खल्लारी से 1, सांकरा से 1 आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. इस महीने 18 अलग मामलों में अवैध शराब बेचते हुए व शराब पीलाते हुए 19 आरोपीयों के विरुद्ध आबकारी act के तहत अपराध दर्ज की गई है.